Holkar Stadium Pitch Report IND Vs AUS 2nd ODI Playing XI Here Know Latest Sports News

0
6

Holkar Stadium Pitch Report: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. इस तरह केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 1-0 से आगे है. लेकिन क्या भारतीय टीम इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने में कामयाब होगी? इंदौर में रविवार को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? इसके अलावा दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं. इस मैदान पर जब आखिरी बार भारतीय टीम वनडे खेलने उतरी थी, उस मैच में टीम इंडिया ने 385 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक का आंकड़ा पार किया था.

इंदौर में गेंदबाजों को मिलेगी मदद?

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को इंदौर में बादल छाए रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. खासकर, इस मुकाबले के शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज बल्लेबाज के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं. बहरहाल, फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश से मैच पर खलल पड़ने की आशंका बेहद कम है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट और एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें-

Watch: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर और योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का पूरा शेड्यूल, ऐसी है दोनों की 15 सदस्यीय टीम

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here