Horrific Road Accident In Bahraich Collision Between Truck And Roadway Bus – सड़क पर लाशों का ढेर: जोरदार धमाका…आंख खुली तो देखा भयावह मंजर, खून से रंग गई रोड़, चारों तरफ मची चीख-पुकार

[ad_1]
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह चार बजे बस को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस आगरा ईदगाह डिपो की थी। यह रोडवेज बस जयपुर से लगभग 35-40 सवारियों को लेकर रुपईडीहा जा रही थी। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास बुधवार सुबह यह हादसा हो गया। जैसे ही ट्रक ने टक्कर मारी एक जोरदार धमका हुआ गहरी नींद में सोए यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
घाघराघाट में हुए भीषण हादसे को याद जख्मी लोग सिहर उठते हैं। पलक झपकते ही छह परिवारों ने अपनों को खो दिया और जिंदगी भर न भूलने वाला गम दे दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए नेपाल राष्ट्र के सुरखेत निवासी दुर्गा(32) पुत्र यमलाल गुजरात में रहकर किचेन सेफ का कार्य करते हैं।
दुर्गा ने बताया कि बुधवार को उनके दस वर्षीय बेटे भुवन का जन्मदिन था। बेटे को सरप्राइज देने के लिए उन्होंने जयपुर से रुपईडीहा के लिए डायरेक्ट बस पकड़ी थी लेकिन किसी को नहीं पता था, कि हादसे के चलते जन्मदिन की खुशियां गम में बदल जाएंगी।
गंभीर घायल हुए श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के धइसरा निवासी कन्हैयालाल(25) पुत्र इन्द्रप्रसाद ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर राजगीर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि काफी दिन से घर नहीं आए थे, इसलिए मंगलवार को पत्नी कृष्णा कुमारी व आठ माह के बेटे किशन के साथ घर के लिए निकले थे।
[ad_2]
Source link