Husband Who Killed Wife Arrested After 15 Months In Hathin – डॉ. जाकिर बना जल्लाद: शमा के लिए बेगम अरफीना को उतारा मौत के घाट, दो मासूम बच्चों पर भी नहीं आया तरस
प्यार में बाधा बनी पत्नी की प्रेमिका और अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने वाले 15 माह से फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उटावड थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि 11 सितंबर 2021 को उटावड के गढ़ी मोहल्ले में अरफीना नामक महिला की हत्या कर दी गई थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।
उनके अनुसार मृतका के भाई हमीद निवासी अहलवाड़ी राजस्थान ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसकी बहन अरफीना की शादी वर्ष 2010 में उटावड़ निवासी जाकिर हुसैन से हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए।
इस बीच पेशे से डॉक्टर जाकिर हुसैन ने अपना क्लीनिक खोल दिया। जिसमें बीसरू गांव की शमा को नर्स के रूप में नौकरी पर रख लिया। जिससे उसके अवैध संबंध स्थापित हो गए। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इस बात की जानकारी अरफीना को हुई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। बाद में 11 सितंबर 2021 को अपने प्रेम में बाधा बनने पर प्रेमिका बीसरू निवासी शमा और छह अन्य लोगों के साथ मिलकर अरफीना की हत्या कर दी थी। उसकी हत्या चुन्नी से गला घोंटकर की गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी जाकिर हुसैन उसी दिन से फरार था। जिसे बुधवार को शिकरावा रोड टोंका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अब पूछताछ के दौरान उससे उसकी प्रेमिका शमा और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी ली जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विस्तार
प्यार में बाधा बनी पत्नी की प्रेमिका और अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने वाले 15 माह से फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उटावड थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि 11 सितंबर 2021 को उटावड के गढ़ी मोहल्ले में अरफीना नामक महिला की हत्या कर दी गई थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।