I Think India Vs Pakistan Match Surpasses The Ashes Says Former Australian Player Tom Moody Asia Cup 2023

0
3

India vs Pakistan Rivalry Is Bigger Then Ashes: एशिया कप 2023 का शेड्यूल सामने आने के बाद सभी फैंस 2 सितंबर की तारीख का काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. इस दिन साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम 50 ओवर फॉर्मेट में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी. इस मुकाबले को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने बड़ा बयान देते हुए इसे एशेज से बड़ी प्रतिद्वंद्विता करार दी है.

टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर कहा कि इसका महत्व एशेज सीरीज से भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह मैच एशेज से भी आगे निकल जाएगा. दोनों देश शानदार खेलते हैं और दोनों ही टीमों में एक से एक शानदार टैलेंट देखने को मिलता है.

अपने बयान में मूडी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण से बराबरी कर सकता है साथ ही उनकी बल्लेबाजी में भी काफी गहराई देखने को मिल रही है. इस कारण यह काफी शानदार मुकाबला होने वाला है, जिसमें दोनों टीमों के बीच बराबरी की लड़ाई देखने को मिलेगी.

भारत के लिए नई गेंद से शाहीन अफरीदी बन सकते बड़ा खतरा

साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट से भारत को मात दी थी. हालांकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी यह कमाल करने में कामयाब नहीं हो सके थे. इसके बावजूद आगामी एशिया कप में वह भारतीय टीम के लिए नई गेंद से सबसे बड़ा खतरा बताए जा रहे हैं. टॉम मूडी ने इसको लेकर कहा कि यदि अफरीदी नई गेंद से विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो इससे भारतीय टीम के मध्यक्रम पर दबाव साफतौर पर देखने को मिलेगा.

 

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: पहले मैच में पाकिस्तान के सामने होगी नेपाल की टीम, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here