Iaf Considers To Replace Antonov-32 (an-32) Planes With The C-295 News In Hindi – Iaf: ट्रांसपोर्ट फ्लीट को आधुनिक बनाएगी वायुसेना, An-32 एयरक्राफ्ट की जगह लेंगे सी-295 विमान

[ad_1]
एएन-32 विमान (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय वायु सेना (IAF) के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 की जगह अब सी-295 विमान लेंगे। इन विमानों का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है। वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना अपने परिवहन बेड़े को आधुनिक बनाने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत यह अहम बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है।
अधिकारी के मुताबिक, सी-295 मध्यम परिवहन विमान को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और यूरोपीय फर्म एयरबस डिफेंस एंड स्पेस द्वारा भारत में निर्मित किया जाएगा। इस कदम को 1960 में वायु सेना के परिवहन बेडे में शामिल एवरो-748 विमानों के बदलाव के रूप में भी देखा जा रहा है। वहीं, अधिकारियों का यह भी कहना है कि एएन-32 की जगह सी-295 विमान पर आम सहमति बन रही है।
90 AN-32 का संचालन कर रही वायु सेना
भारतीय वायु सेना वर्तमान में 90 एएन-32 विमानों को संचालित कर रही है। ये विमान लद्दाख व पूर्वोत्तम समेत देश के कई हिस्सों में तैनात सैनिकों की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वायु सेना के एक अन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सी-295 विमान एएन-32 की भूमिकाओं को पूरा करने में सक्षम है और यह एक बेहतर बदलाव साबित हो सकता है।
[ad_2]
Source link