ICC ODI World Cup 2023 Team India Probable Playing 11 KL Rahul Or Ishan Kishan Which Combination They Played

0
2

India Squad for ODI World Cup: भारत में वनडे वर्ल्ड का आगाज होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. आगामी मेगा इवेंट को लेकर भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस वार्ता में कर दिया. टीम में कोई ऐसे खिलाड़ी की एंट्री देखने को नहीं मिली जो चौंकाने वाली हो. वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों को लेकर काफी पहले चीजें साफ हो चुकी थी और ऐसा ही टीम सामने आने के बाद भी दिखा.

भारतीय टीम की बात की जाए तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा सहित 7 बल्लेबाजों को जगह दी गई है. टीम में 3 ऑलराउंडर, 1 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. भारत में वनडे वर्ल्ड के मैचों का आयोजन 10 शहरों में किया जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम अपने 9 मुकाबले 9 अलग-अलग शहरों में खेलेगी. सभी जगह पर टीम को अलग हालात का सामना करना पड़ेगा.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती यह लगभग तय हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा को अब सिर्फ ईशान किशन और लोकेश राहुल के बीच में फैसला लेना है.

ईशान के फॉर्म को नजरअंदाज करना आसान नहीं

ईशान किशन ने पिछले कुछ वनडे मैचों में जिस तरह बल्ले से प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें नजरअंदाज करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है. ऐसे में कप्तान रोहित किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह देते हैं इसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं टीम के गेंदबाजी पर बात की जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर दिखेंगे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर टीम में होंगे.

भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होने वाली है, ऐसे में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

यहां पर देखिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

 

यह भी पढ़ें…

Virendra Sehwag: इंडिया नाम पर विवाद क्रिकेट तक पहुंचा, सहवाग की मांग- खिलाड़ियों की छाती पर लिखा जाए ‘भारत’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here