Editor’s Pick

If You Drive Diesel Engine Car Then Know How To Take Care Diesel Car – Diesel Car Maintenance: आप भी चलाते हैं डीजल इंजन वाली कार, जानें किस तरह रखें ध्यान, नहीं तो होंगे परेशान

अक्सर हम सुनते हैं कि पेट्रोल कार के मुकाबले डीजल इंजन वाली कारों की मेंटिनेंस काफी ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि डीजल इंजन वाली कारों में पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा क्षमता होती है और यह कारें पेट्रोल के मुकाबले महंगी भी होती हैं। अगर इनका ध्यान ना रखा जाए तो फिर यह काफी परेशानी भी करती हैं। हम इस खबर में डीजल इंजन वाली कारों के रखरखाव की कैसे की जाए, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कूलेंट चेक करना जरूरी

डीजल इंजन वाली कार पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा गर्म होता है। इसलिए डीजल इंजन वाली कार में कूलेंट का महत्व ज्यादा हो जाता है। समय- समय पर कूलेंट चेक करने से यह फायदा होता है कि कार का इंजन ओवरहीट होने से बच जाता है। अगर कभी कूलेंट कम भी हो जाए तो उसे टॉप-अप कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Black Spot: क्या आपको पता है ब्लैक स्पॉट क्या होता है, किस तरह ब्लैक स्पॉट के कारण होते हैं गंभीर हादसे

फ्यूल फिल्टर

कूलेंट की तरह ही फ्यूल फिल्टर का रखरखाव भी काफी जरूरी होता है। इसका काम इंजन तक जाने वाले डीजल को फिल्टर करना होता है। समय पर रखरखाव करने से यह फायदा होता है कि डीजल के साथ आने वाले छोटे कचरे को यह फिल्टर कर देता है और इंजन तक नहीं जाने देता। अगर इसे समय-समय पर चेक ना किया जाए तो इंजन तक कचरा जाने का खतरा हो जाता है। जिससे इंजन के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें –  Car Care Tips: अगर आप भी कम चलाते हैं कार, तो हो सकते हैं ये नुकसान, जानें इनसे बचने का तरीका

ऑयल चेंज और फिल्टर भी जरूरी

डीजल इंजन वाली कारों में ऑयल फिल्टर बदलना काफी जरूरी होता है। जब भी इंजन का ऑयल बदला जाए तो इसके फिल्टर को भी जरूर बदलना चाहिए।

यह भी पढ़ें –  Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी बिगाड़ेगी इन तीन हैचबैक का खेल, सेडान कारों को भी मिलेगी चुनौती

एयर फिल्टर रखें साफ

एयर फिल्टर सभी इंटरनल कंबशन इंजन वाली कारों में होता है। लेकिन डीजल इंजन वाली कारों में एयर फिल्टर को साफ रखना बेहतर होता है। ऐसा करने से ना सिर्फ वाहन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है बल्कि कार की लाइफ में भी बढ़ोतरी होती है।

यह भी पढ़ें –  Most Affordable 4×4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम




Source link

Related Articles

Back to top button