Imran Khan In Attock Jail Lawyer Meet Concern Pakistan Economic Situation

0
1

Imran Khan in Jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं. उनके जल्द ही जेल से बाहर आने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान से उनके वकील ने मुलाकात की है. वकील ने बताया है कि इन दिनों इमरान खान किस हाल में जेल में हैं. वकील ने ये भी बताया है कि इमरान को पाकिस्तान के हालात को लेकर डर सता रहा है. 

इमरान के वकील बैरिस्टर गोहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनसे मुलाकात की जानकारी दी. वकील ने लिखा, ‘आखिरकार अटक जेल में अन्य साथियों के साथ खान साहब से मुलाकात हुई है. इमरान बहुत ही अच्छे मूड में हैं. लेकिन वह पाकिस्तान में फैली अनिश्चितता, महंगाई और आतंकवाद को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं. वह चुनाव के अलावा सभी मुद्दों पर बात करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

साइफर मामले में जेल में बंद इमरान

अराई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ने वकीलों ने पहले कहा था कि पुलिस उन्हें अटक जेल में उनके मुवक्किल से मिलने नहीं दे रही है. वकीलों को शुक्रवार को इमरान से मिलना था. वकीलों में से एक ने मीडिया को बताया कि पीटीआई चीफ की सजा को सस्पेंड कर दिया गया है. अभी उन्हें साइफर मामले में जेल में बंद किया गया है. वकीलों की तरफ बताया गया कि उन्हें इमरान खान से जेल में जाकर मिलने नहीं दिया जा रहा है. 

जेल में बंद इमरान को मिल रहीं ये सुविधाएं

इमरान खान को अटक जेल में बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं. अटॉर्नी जनरल के ऑफिस से सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इमरान को देशी घी में बने मटन और चिकन खाने की इजाजत दी गई है. पंजाब के इंस्पेक्टर जनरल प्रिजन मियां फारूक नजीर ने हाल ही में जेल में इमरान के हालातों का जायजा लेने के लिए औचक दौरा किया. इस दौरे के आधार पर ही इस रिपोर्ट को तैयार किया गया और सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया. 

जेल अधिकारियों ने बताया कि इमरान को एक बेड, कुर्सी, एयर कूलर, नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा, अंग्रेजी अनुवाद वाला कुरान, किताबें, न्यूजपेपर, थर्मस, खाना, व्यक्तिगत सामान और एक मेडिकल टीम दी गई है. ये सभी सुविधाएं जेल के नियमों को ध्यान में रखकर दी गई हैं. इमरान खान की बैरक में वेस्टर्न टॉयलेट, वॉश बेसिन और हाइजिन के जरूरी सामान भी लगाए गए हैं. इमरान ने कहा है कि वह इन सुविधाओं से खुश हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की आवाम पर दो दिन में महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल के बाद अब 459 रुपये बढ़े सिलिंडर के दाम

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here