In London A Suspect Arrested For Trying To Infiltrate Buckingham Palace

0
1

Buckingham Palace: लंदन में बकिंघम पैलेस के अस्तबल के पास से एक 25 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा अधिकारियों का दावा है कि आरोपी शनिवार तड़के ‘रॉयल म्यूज’ में घुसने के लिए दीवार पर चढ़ गया था. द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध युवक स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 1.25 बजे दीवार पर चढ़कर निषिद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद उसको रॉयल म्यूज के बाहर से हिरासत में ले लिया गया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि यह व्यक्ति पैलेस गार्डन तक नहीं पहुंच सका था.

पुलिस के मुताबिक, संरक्षित स्थल पर घुसने के आरोप में संगठित अपराध और पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद संदिग्ध को लंदन के एक पुलिस थाने ले जाया गया. ऐसा माना जाता है कि इस घटना के समय शाही परिवार का कोई भी सदस्य बकिंघम पैलेस में मौजूद नहीं था. 

क्या है रॉयल म्यूज?

दरअसल, रॉयल म्यूज में ही शाही परिवार के सदस्यों की गाड़ियां, आधुनिक कारें रखी गई हैं. शाही परिवार के सदस्यों के यात्रा के लिए घोड़े और गाड़ी से लेकर आधुनिक कारों तक की व्यवस्था रॉयल म्यूज की ओर से ही की जाती है. 

क्या है बकिंघम पैलेस?

लंदन में स्थित बकिंघम पैलेस ब्रिटिश राजघराने का आधिकारिक निवास स्थान है. यह महल शाही परिवार की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि इस पर मालिकाना हक ब्रिटिश सरकार का है. वर्ष 1703 में ड्यूक ऑफ बकिंघम ने लंदन में रहने के लिए एक विशाल टाउन हाउस का निर्माण करवाया था. इसे ही आज बकिंघम पैलेस के नाम से जाना जाता है. पैलेस की सुरक्षा ऐसी होती है कि यहां एक परिंदा भी सुरक्षा अधिकारियों के इजाजत के बिना पर नहीं मार सकता . 

पहले भी बकिंघम पैलेस की सुरक्षा में लग चुकी है सेंध 

दरअसल, 1982 में किंघम पैलेस में हुई घुसपैठ ने दुनिया को चौंका दिया था, जब माइकल फगन नाम का एक व्यक्ति महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शयनकक्ष में घुसने में कामयाब रहा था.

ये भी पढ़ें: Pakistan Miss Universe: पाकिस्तान में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पर क्यों मचा है बवाल, पाक की अंतरिम सरकार ने अब क्या किया?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here