Editor’s Pick

In The Year 2035 China Will Have 1500 Nuclear Ordnance Stores A Big Disclosure In The Pentagon Report – पेंटागन रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: साल 2035 में चीन के पास 1500 ‘परमाणु’ आयुध भंडार होंगे, बढ़ी अमेरिका की टेंशन

[ad_1]

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

चीन को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की रिपोर्ट ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। इस रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वह हैरान करने वाला है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन खतरनाक तरीके से परमाणु विस्तार करने में लगा है। अगर जिनपिंग की सेना इसी तरह से काम करती रही तो चीन के पास 2035 तक करीब 1,500 परमाणु आयुध भंडार होने की संभावना है। अभी उसके पास अनुमानित रूप से 400 आयुध भंडार हैं।  

चीन अगले दशक तक परमाणु ताकतों का आधुनिकीकरण करना चाहता है: पेंटागन
चीन के महत्वाकांक्षी सैन्य कार्यक्रम को लेकर पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दशक तक बीजिंग का उद्देश्य अपनी परमाणु ताकतों का आधुनिकीकरण करना, उसमें विविधता लाना और उसका विस्तार करना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की मौजूदा परमाणु आधुनिकीकरण की कवायद पहले की आधुनिकीकरण की कोशिशों के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़े पैमाने पर है।

थल, वायु और समुद्र पर परमाणु मंचों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है चीन
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चीन जमीन, समुद्र और वायु आधारित परमाणु मंचों की संख्या बढ़ा रहा है और अपने परमाणु बलों का विस्तार करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। पेंटागन ने कहा कि उसका अनुमान है कि चीन का संचालनात्मक परमाणु आयुध भंडार 400 के पार चला गया है।

विस्तार

चीन को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की रिपोर्ट ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। इस रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वह हैरान करने वाला है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन खतरनाक तरीके से परमाणु विस्तार करने में लगा है। अगर जिनपिंग की सेना इसी तरह से काम करती रही तो चीन के पास 2035 तक करीब 1,500 परमाणु आयुध भंडार होने की संभावना है। अभी उसके पास अनुमानित रूप से 400 आयुध भंडार हैं।  

चीन अगले दशक तक परमाणु ताकतों का आधुनिकीकरण करना चाहता है: पेंटागन

चीन के महत्वाकांक्षी सैन्य कार्यक्रम को लेकर पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दशक तक बीजिंग का उद्देश्य अपनी परमाणु ताकतों का आधुनिकीकरण करना, उसमें विविधता लाना और उसका विस्तार करना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की मौजूदा परमाणु आधुनिकीकरण की कवायद पहले की आधुनिकीकरण की कोशिशों के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़े पैमाने पर है।

थल, वायु और समुद्र पर परमाणु मंचों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है चीन

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चीन जमीन, समुद्र और वायु आधारित परमाणु मंचों की संख्या बढ़ा रहा है और अपने परमाणु बलों का विस्तार करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। पेंटागन ने कहा कि उसका अनुमान है कि चीन का संचालनात्मक परमाणु आयुध भंडार 400 के पार चला गया है।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button