IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस खेलेंगे पहला वनडे, हेड का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय

0
3

<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs AUS:</strong> भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुद को फिट करार दिया और पहले मैच के लिए उपलब्ध बताया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ी चोट से उभर नहीं पाने की वजह से पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">मैच से एक दिन पहले पैट कमिंस ने खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में अपडेट जारी किया है. कमिंस ने कहा, ”मैं अब पूरी तरह से फिट हूं और पहले मैच के लिए उपलब्ध हूं. हम अनलकी हैं कि अभी तक स्टार्क और मैक्सवेल फिट नहीं हो पाए हैं. स्टार्क और मैक्सवेल पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. ये दोनों अच्छा कर रहे हैं और हमें इनकी वापसी की पूरी उम्मीद है.”</p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होने से जूझना पड़ा है. कमिंस, स्मिथ, स्टार्क और मैक्सवेल चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. कमिंस के अलावा स्मिथ के भी पहले वनडे मैच में खेलने की पूरी संभावना है. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलती हुई नज़र आ सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्ट्रेलिया को खलेगी हेड की कमी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए. हेड की चोट गंभीर है और उनका वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने हेड के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं हुआ है. लेकिन लाबुशेन उनकी जगह टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा डेविड वार्नर के साथ मार्श ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.</p>

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here