<p>Asia cup खत्म हो चुका है, भ्राता एशिया के नए किंग के रूप में उभर कर आ गया है ! टीम इंडिया के लिए इस मुक़ाबले से ये साफ़ हो गया की किसको वर्ल्ड कप की प्लेयिंग 11 में रखना है और किसको नहीं ! और 22 september से इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया की ONE डे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए टीम का अनाउंसमेंट हो गया है चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज ऐलान किया था वैसे ही कुछ हो गया. टीम में कौन है कौन नहीं जैसे ही fans को पता लगा उन्होंने सोशल मीडिया BCCI पर कुछ इलज़ाम लगाना शुरू कर दिए. दरअसल विराट कोहली को पहले दो वनडे मुकाबलों के लिए आराम दिया गया और ये बात फैंस को पसंद नहीं आई</p>