IND Vs AUS Sanju Samson Dropped Team India Irfan Pathan Said I Will Also Disappointed | IND Vs AUS: संजू सैमसन के लिए इरफान पठान ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, बोले

0
2

Sanju Samson India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. संजू सैमसन को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है. सैमसन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस प्रतिक्रिया दी है. पठान ने सोशल मीडिया पर सैमसन के लिए पोस्ट शेयर की है. टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है. उनकी वनडे टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है.

इरफान ने संजू के लिए एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”अगर मैं संजू सैमसन की जगह तो मैं भी निराश होता.” सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. लेकिन इसके बाद वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके. संजू को एशिया कप 2023 के लिए मौका नहीं दिया गया और अब भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से भी नजरअंदाज किया गया. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. सैमसन ने एक मैच में 40 रन बनाए थे. वहीं आखिरी वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. 

सैमसन को अभी तक भारत के लिए सिर्फ 13 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है. उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतकों की मदद से 390 रन बनाए. सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन रहा. उन्होंने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 374 रन बनाए हैं. सैमसन लिस्ट ए के 117 मैचों में 3074 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे 248 टी20 मैचों में 6052 रन बना चुके हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22, 24 और 27 सितंबर को वनडे मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में जगह मिली है. अश्विन ने लंबे वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी की है.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों दिया गया रोहित-कोहली को आराम, पढ़ें अजीत अगरकर ने दिया क्या जवाब

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here