Editor’s Pick

IND vs AUS Virat Kohli Century alex carey said he taught us how to do batting in such conditions | विराट कोहली की पारी देख ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने, अपने ही खिलाड़ी ने कह दी ये बात

[ad_1]

Image Source : PTI
विराट कोहली और अक्षर पटेल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए यह बता दिया कि वह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस मैच में उन्होंने 186 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की वापसी में अहम योगदान निभाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर धोया। इस मैच में भले ही वो अपने दोहरे शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने अपना काम अच्छी तरह से निभाया। उनकी इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी उनकी तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स केरी ने यहां तक की कह दिया कि विराट ने सभी को दिखा दिया कि यह काम कैसे किया जाता है।

क्या बोले केरी

एलेक्स केरी ने रविवार को कहा कि विराट कोहली उनमें से नहीं हैं जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर बड़ा शतक बनाने का मौका गंवाएंगे और चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दिखाया कि इस काम को कैसे करना है। कोहली ने भारतीय टीम की पहली पारी में 571 में 186 रन बनाए। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की इस आखिरी टेस्ट को ड्रॉ करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को दो सेशन तक अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करना चाहेगी। 

कैरी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा कि विराट कोहली की पारी देख कर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। विराट को बल्लेबाजी करने के लिए आसन सी पिच मिली और उन्होंने बड़ा स्कोर बना डाला। विराट ने सभी को दिखा दिया कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली ने उन्हें आउट करने का एक भी मौका उनकी टीम को नहीं दिया। उन्हें पता था कि विराट को गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। उनकी टीम जितना संभव था उतना विराट को रन बनाने से रोकने की कोशिश कर रही थी। 

ऑस्ट्रेलिया का जीत पाना मुश्किल

हालांकि कैरी ने घुमा-फिराकर इस बात को मान लिया कि इस मैच में उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना लगभग ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस मैच में जीत दर्ज करना एक बड़ी चुनौती होने जा रही है, उनकी टीम दिन के पहले घंटे पर काफी ध्यान से बल्लेबाजी करेगी और फिर देखेंगे कि इस मैच में क्या संभावना बन रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button