Editor’s Pick

IND vs BAN 3rd ODI Team India Beats Bangladesh by 227 Runs Lost Series by 2-1 Third Bigges Win | टीम इंडिया की ODI में तीसरी सबसे बड़ी जीत, आखिरी वनडे में बांग्लादेश को किया चारों खाने चित

Image Source : AP
भारत ने आखिरी वनडे जीता लेकिन सीरीज 2-1 से गंवाई

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। पहले दो मुकाबले जीत कर सीरीज अपने नाम करने वाली मेजबान टीम को भारत ने आखिरी वनडे में 227 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए ईशान किशन के 210 और विराट कोहली के 113 रनों की शानदार पारी की बदौलत 8 विकेट पर 409 रन बनाए। जवाब में 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन बनाकर सिमट गई।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी का तो प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन उसके बाद गेंदबाजों ने भी मेजबान टीम को चारों खाने चित कर दिया। भारत के लिए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर महंगे जरूर रहे लेकिन उन्होंने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अक्षर पटेल भी असरदार रहे और बांग्लादेश को पहला झटका भी उन्होंने ही दिया था। अक्षर और उमरान मलिक दोनों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button