IND Vs BAN Asia Cup Suryakumar Yadav And Tilak Varma Drop Easy Catch In Match Against Bangladesh

0
4

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 में इस समय कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की इस मुकाबले में एक बार फिर से खराब फील्डिंग देखने को मिली, जिसमें सूर्यकुमार यादव और वनडे में अपना डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने आसान कैच छोड़ दिए.

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए टीम इंडिया की खराब फील्डिंग इस समय एक बड़ी समस्या के रूप में दिख रही है. पिछले कुछ सालों में कैच छोड़ने के मामले में भारतीय टीम काफी आगे दिखी है. ऐसे में अहम मुकाबलों में यह गलती भारत के लिए काफी भारी भी पड़ सकती है. तिलक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे तो उस समय उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज का अपनी तरफ आते हुए एक आसान से कैच को छोड़ दिया.

वहीं सूर्यकुमार यादव ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरी स्लिप में मेहदी के ही कैच को छोड़ दिया. हालांकि बाद में यह गलती अधिक भारी नहीं पड़ी और मिराज को अक्षर पटेल ने 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजते हुए बांग्लादेश की टीम को चौथा झटका.

शार्दुल ने नई गेंद से दिखाया कमाल झटके 2 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में 5 बड़े बदलाव किए और इसमें शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया. मोहम्मद शमी के साथ शार्दुल ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए नई गेंद के साथ अपना कमाल दिखाया. शार्दुल ने तान्जिद हसन और अनामुल हक को अपना शिकार बनाते हुए पहले 10 ओवरों में ही इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने डाइव लगाते हुए पकड़ा कमाल का कैच, वायरल हो रहा है वीडियो

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here