Editor’s Pick

Ind Vs Ban Bangladesh Captain Tamim Iqbal Ruled Out Of Odi Series Against India And Taskin Ahmed Out – Ind Vs Ban: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश को झटका, कप्तान तमीम इकबाल और यह खतरनाक गेंदबाज बाहर

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 01 Dec 2022 04:52 PM IST

सार

कप्तान तमीम इकबाल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनका 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है।

तमीम इकबाल
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चार दिसंबर से शुरू हो रही है। सीरीज से पहले बांग्लादेश को दो बड़े झटके लगे हैं। कप्तान तमीम इकबाल सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनका 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है। बांग्लादेशी टीम को गेंदबाजी विभाग में झटका लगा। स्विंग कराने में माहिर तस्कीन अहमद का पहले वनडे में खेलना मुश्किल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम को 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। ग्रोइन की चोट के कारण तमीम को दो सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। उसके चार दिन बाद पहला टेस्ट होगा। ऐसे में तमीम वनडे में तो नहीं ही खेलेंगे, साथ ही अगर फिट नहीं होते हैं तो पहले टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। तमीम की जगह वनडे सीरीज के लिए कप्तान की घोषणा अभी नहीं हुई है।
शोरिफुल इस्लाम बैकअप खिलाड़ी
दूसरी ओर, तस्कीन अहमद के सीरीज के पहले मैच से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाजी विभाग में बांग्लादेश को भी झटका लगा है। तस्कीन हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसी उम्मीद थी कि वह तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे। अब उनके चोटिल होने के बाद शोरिफुल इस्लाम को वनडे टीम में बैकअप के तौर पर बुलाया गया है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:
नजमुल हुसैन शांतो, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद।
भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडेः
 चार दिसंबर, ढाका
दूसरा वनडेः सात दिसंबर, ढाका
तीसरा वनडेः 10 दिसंबर, ढाका

विस्तार

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चार दिसंबर से शुरू हो रही है। सीरीज से पहले बांग्लादेश को दो बड़े झटके लगे हैं। कप्तान तमीम इकबाल सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनका 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है। बांग्लादेशी टीम को गेंदबाजी विभाग में झटका लगा। स्विंग कराने में माहिर तस्कीन अहमद का पहले वनडे में खेलना मुश्किल है।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button