Editor’s Pick

IND vs BAN Ishan Kishan Fastest Double Century Creates History breaks Chris Gayle Record in 3rd ODI | ईशान किशन ने लगाई ऐतिहासिक डबल सेंचुरी, क्रिस गेल से रोहित शर्मा तक सभी को छोड़ दिया पीछे

Image Source : AP
ईशान किशन

IND vs BAN: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो मैचों में भारत की खराब बल्लेबाजी का बदला पूरा करते हुए तीसरे वनडे में धुआंधार बल्लेबाजी की। अपने 10वें वनडे में 24 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने 85 गेंदों पर अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी कर ली। इसके बाद भी वह रुके नहीं और उन्होंने एक-एक करके सभी बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर कूटा। उन्होंने 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा करा और इतिहास रच दिया।

आपको बता दें कि आज के मैच में उन्हें चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया था। शिखर धवन एक बार फिर से फ्लॉप हुए और लगातार तीसरी बार इस सीरीज में फ्लॉप साबित हुए। दूसरी तरफ ईशान किशन नहीं रुके और वह वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बने। उन्होंने साथ ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा और दुनियाभर में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। क्रिस गेल ने 2015 में 138 गेंदों पर यह कारनामा किया था। वहीं किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में किशन ने 24 चौके और 10 छक्के जड़े।

ODI में डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

  1. सचिन तेंदुलकर- 200 नाबाद
  2. वीरेंद्र सहवाग- 219
  3. रोहित शर्मा- 208 नाबाद, 209, 264
  4. मार्टिन गुप्टिल- 237 नाबाद
  5. क्रिस गेल- 215
  6. फखर जमां- 210 नाबाद
  7. ईशान किशन- 210

भारत के लिए विदेश में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

ईशान किशन ने अपनी इस पारी में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। वह सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 103 गेंदों पर यह आंकड़ा पार किया था। साथ ही वह भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और सौरव गांगुली के 183 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा। इस पूरी लिस्ट पर नजर डालें तो वो इस प्रकार है:-

  • 210 – ईशान किशन vs बांग्लादेश, 2022 (so far)
  • 183 – सौरव गांगुली vs श्रीलंका, 1999
  • 183 – विराट कोहली vs पाकिस्तान, 2012
  • 175 नाबाद – कपिल देव vs जिम्बाब्वे, 1983
  • 175 – वीरेंद्र सहवाग vs बांग्लादेश, 2011

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button