Editor’s Pick

Ind Vs Ban Odi Records And Stats Team India Will Play Odi Series In Bangladesh After Seven Years – Ind Vs Ban Odi: बांग्लादेश में सात साल बाद वनडे सीरीज खेलेगा भारत, पिछली बार टीम इंडिया को मिली थी शर्मनाक हार

[ad_1]

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चार दिसंबर से शुरू होगी। टीम इंडिया सात साल बाद बांग्लादेश में मेजबान टीम के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। पिछला दौरा (2015) भारतीय टीम के लिए यादगार नहीं रहा था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम को हार मिली थी। बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। भारत पहली बार वहां वनडे सीरीज हारा था।

कब-कब टीम इंडिया बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेली?

2004 (भारत 2-1 से सीरीज जीता)

भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पहली बार बांग्लादेश में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने गई थी। तब तीन वनडे मैच खेले गए थे। टीम इंडिया चंटगाव में पहला मैच 11 रन से जीती थी। बांग्लादेश ने ढाका में वापसी की और दूसरा वनडे 15 रन से अपने नाम कर लिया। तीसरा और आखिरी मैच भी ढाका में खेला गया। भारत ने 91 रन से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

2007 (भारत 2-0 से जीता)

दूसरी बार टीम इंडिया 2007 में बांग्लादेश में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली। इस बार राहुल द्रविड़ कप्तान थे। भारत ने ढाका में खेले गए पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। उसने पहला वनडे पांच विकेट और दूसरा वनडे 46 रन से अपने नाम किया था। चटगांव में तीसरा मुकाबला रद्द हो गया था। इस तरह भारत 2-0 से सीरीज जीतने में सफल रहा था।

2014 (भारत 2-0 से जीता)

सुरेश रैना की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम 2014 में बांग्लादेश पहुंची। तीनों मुकाबलों में बारिश हुई। पहले दो वनडे में तो नतीजा सामने आया, लेकिन तीसरा मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला। भारत ने ढाका में पहला वनडे डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सात विकेट और दूसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 47 रन से जीत लिया।

2015 (बांग्लादेश 2-1 से जीता)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलने उतरी। तीनों मैच ढाका में हुए। मेजबान टीम ने पहला मैच 79 रन से अपने नाम कर लिया। दूसरा मैच वह डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर छह विकेट से जीत गया। भारत ने तीसरे मुकाबले में वापसी की। उसने 77 रन से जीत हासिल की, लेकिन तब देर हो चुकी थी। बांग्लादेश पहली बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button