<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs IRE 2nd T20 Match:</strong> भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को डबलिन में खेला जाएगा. भारत ने पहले मैच में 2 रनों से जीत दर्ज की थी. लिहाजा उसके पास तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त है. लेकिन दूसरे मुकाबले में जीत आसान नहीं होगी. आयरलैंड के खिलाड़ी कड़ी टक्कर दे सकती हैं. पहला मैच बारिश की वजह प्रभावित रहा था. अब दूसरे मैच में भी बारिश की संभावना है. अगर बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत-आयरलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में बारिश शुरू हो गई थी. इस वजह से मैच में देरी हुई और रिजल्ट डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया. रविवार को भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन की शुरुआत में आसमान साफ रहेगा. लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद हल्की बारिश हो सकती है. अगर डबलिन के तापमान की बात करें तो यह 16 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दूसरे टी20 मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट -</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह/आवेश खान</p>
<p style="text-align: justify;">आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/world-cup-2023-hyderabad-cricket-association-requested-bcci-to-change-match-date-pak-vs-sl-2477376">World Cup 2023: एक बार फिर विश्व कप के मैचों की बदल सकती है तारीख, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बताई दिक्कत</a></strong></p>