IND Vs IRE 2nd T20 Weather Report Will It Rain In The Second T20 As Well Know How Dublin Weather Will Be During The Match

0
7

ind vs ire 2nd t20 dublin weather: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. यह मैच भी डबलिन के उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां पहला टी20 खेला गया था. जैसा कि पहले टी20 में बारिश ने खलल डाली थी, वैसे ही दूसरे मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है. आइये जानें मैच के दौरान डबलिन का मौसम कैसा रहने वाला है. 

आयरलैंड के स्थानीय समय के हिसाब से मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा. वहीं भारतीय समय के अनुसार मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा और मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा. इस बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, डबलिन में आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 

वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, डबलिन में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक मौसम पूरा साफ रहेगा. वहीं बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे में फैंस को आज पूरा मैच देखने को मिल सकता है. 

पहले टी20 में बारिश ने डाला था खलल, DL मेथड से जीती थी टीम इंडिया 

अगर पहले टी20 की बात करें तो आयरलैंड के 20 ओवर खेलने के बाद भारतीय पारी में सिर्फ 6.5 ओवर का ही खेल हो सका था. आयरलैंड ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 140 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बनाए थे कि अचानक तेज बारिश होने लगी थी. इसके बाद टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम से दो रनों से जीत मिली थी. हालांकि, कहीं अगर उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 45 से कम होता तो फिर आयरलैंड को जीत मिल जाती. 

यह भी पढ़ें…

IND vs IRE: आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह को लेकर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें महंगे ओवरों को लेकर क्या कहा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here