Ind Vs Nz 1st Odi Dream11 Playing Xi Prediction, Captain And Vice-captain News Updates In Hindi – Ind Vs Nz Playing-11: सैमसन या दीपक हुड्डा, किसे मिलेगी जगह? उमरान-कुलदीप पर भी संशय, जानें संभावित प्लेइंग-11

भारत बनाम न्यूजीलैंड
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दरअसल, ऑकलैंड का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीन या चार तेज गेंदबाजों को खिलाने के पेंच में फंसा होगा। गुरुवार को ऑकलैंड में भारि बारिश हुई है, जिससे मैदान गीला रहेगा। हालांकि, शुक्रवार को बारिश की संभावना न के बराबर है, लेकिन ओवरकास्ट कंडीशन यानी बादल रह सकते हैं। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टॉम लैथम।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।
भारतीय टीम के लिए धवन और शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे। जिम्बाब्वे दौरे पर इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की थी और एकबार फिर इनसे बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी। जिम्बाब्वे दौरे पर सुभमन ने अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा था। वहीं, मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है। अब यह देखने वाली बात यह होगी कि दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर में से किसे छठे बल्लेबाज के तौर पर चुना जाता है।
अगर टीम मैनेजमेंट तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ खेलने का फैसला लेता है तो हुड्डा, सुंदर या कुलदीप में से किसी एक को मौका मिलेगा, क्योंकि यह तीनों स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में सैमसन छठे बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे। वहीं, अगर टीम मैनेजमेंट चार तेज गेंदबाजों को खिलाने का फैसला लेता है तो ऐसे में सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इस स्थिति में सुंदर या हुड्डा में से किसी एक को दूसरे स्पिनर के तौर पर खिलाया जाएगा, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सके।
गेंदबाजों में भी उमरान मलिक और कुलदीप यादव पर संशय बरकरार है। अगर टीम मैनेजमेंट तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो उमरान को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में टीम इंडिया, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतर सकती है। वहीं, अगर टीम मैनेजमेंट चार तेज गेंदबाजों को खिलाने का फैसला करता है तो उमरान मलिक चौथे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का खेलना तय माना जा रहा है।
कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम टी20 सीरीज में कुछ खास करने में नाकाम रही थी। हालांकि, तीसरे टी20 में डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से रन निकले थे। यह वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है। फिन एलेन टी20 सीरीज में कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन यह बल्लेबाज कोई भी मैच का रुख पलटने में माहिर है। कप्तान केन विलियम्सन दूसरे टी20 में अच्छे टच में दिखे थे और वह उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। डेरिल मिशेल और टॉम लैथम भी न्यूजीलैंड को अच्छे टोटल तक पहुंचा सकते हैं।
भारत को न्यूजीलैंड के पेसरों से बचकर रहना होगा। तीसरे टी20 में कीवी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था। लोकी फर्ग्यूसन, ए़डम मिल्ने, टिम साउदी स्पीड और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं, मिचेल भी मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करते हैं। न्यूजीलैंड की टीम मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल के स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन/दीपक हुड्डा/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन।
विस्तार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल ऑकलैंड में खेला जाएगा। दोनों टीमें ऑकलैंड पहुंच चुकी हैं। टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि, टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग-11 को चुनने को लेकर होगी।