IND Vs PAK Asia Cup 2023 Anushka Sharma And Athiya Shetty Reaction After Virat Kohli And KL Rahul Hits Centuries Against Pakistan

0
2

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. टीम इंडिया की तरफ से किंग कोहली और लगभग 6 महीने के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल के बल्ले से नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी देखने को मिली.

भारत-पाकिस्तान के बीच इस मैच की शुरुआत 10 सितंबर को हुई थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच जब खेल रोका गया तो उस समय भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे. इसके बाद रिजर्व डे में जब मुकाबले की शुरुआत हुई तो कोहली और राहुल की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को किसी तरह की वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

विराट कोहली और लोकेश राहुल की पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी के बाद दोनों की पत्नियों ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. लोकेश राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा…तुम सब कुछ हो, आई लव यू.


अनुष्का शर्मा ने भी स्टोरी शेयर कर दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की धमाकेदार पारी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि Super Knock, Super Guy. इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी को भी शेयर किया. वहीं अनुष्का ने केएल को भी उनके शतक के लिए बधाई दी.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here