<p style="text-align: justify;">भारत और पाकिस्तान एशिया कप के राउंड 4 मुकाबले में रविवार को भिड़ने वाले हैं. लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. रविवार को भी बारिश होने की आशंका 90 फीसदी से ज्यादा है. हालांकि कोलंबो में बारिश की आशंका को देखते हुए रिजर्व डे रखा गया है. अगर रविवार को मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को मैच करवाने की कोशिश की जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;">टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार पहले भी टक्कर हुई है. लेकिन दो सितंबर को खेले गए इस मुकाबले का नतीजा भी बारिश की वजह से नहीं निकल पाया था. भारत ने अपनी पारी पूरी खेल ली थी. लेकिन बारिश रात को बारिश इतनी ज्यादा होने लगी कि पाकिस्तान एक गेंद भी नहीं खेल पाया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पूरा नहीं होने की वजह से फैंस को भी निराशा का सामना करना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;">मानसून के मौसम में श्रीलंका में मैच करवाने के एशियन क्रिकेट परिषद के फैसले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीधे तौर पर इस फैसले के लिए एसीसी चीफ जय शाह को जिम्मेदार ठहराया है. पीसीबी का कहना है कि जय शाह की जिद्द के चलते ही एशिया कप के मैचों को यूएई की बजाए श्रीलंका में शिफ्ट किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">टूर्नामेंट के बीच में राउंड 4 के मुकाबलों को कोलंबो से शिफ्ट करने की मांग भी जोरो से उठी. लेकिन इस मांग को भी अनदेखा ही किया गया. एसीसी ने साप कर दिया कि मैचों को कोलंबो से किसी भी हालत में शिफ्ट नहीं किया जाएगा. इसके पीछे की वजह यह भी बताई गई कि मैचों का आयोजन करवाने के लिए जो बाकी विकल्प हैं वहां सुविधाओं की काफी कमी है और खिलाड़ियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.</p>