IND Vs PAK If Ind Vs Pak Match Does Not Start Due To Rain Then Match Will Be Called Off Know Why DL Method Will Not Be Applied

0
2

India vs Pakistan Match DL Method Calculator: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कई बार बारिश की वजह से रुक चुका है. रविवार को खेला जाने वाला यह मैच बारिश की वजह से सोमवार को खेला जा रहा है. दरअसल, इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया था.  भारत ने पहले खेलने के बाद पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके बाद पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर का खेल हुआ और फिर अचानक बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मैच रोक दिया गया.

बता दें कि अब अगर बारिश की वजह से खेल आगे नहीं होता है तो फिर भारत-पाकिस्तान का यह मैच रद्द करार दिया जाएगा. दरअसल, वनडे क्रिकेट में डकवर्थ लुईस नियम तभी लगता है जब दूसरी पारी में कम से कम 20 ओवर का खेल पूरा हो जाए. अभी तक पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर का खेल ही हुआ है. इसी वजह से अगर अब मैच नहीं होता है तो फिर यह मुकाबला रद्द हो जाएगा.  

बाबर और इमाम लौटे पवेलियन

पाकिस्तान से मिले 357 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर इमाम उल हक 18 गेंदों में सिर्फ 09 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी के स्तंभ माने जाने वाले बाबर आजम को हार्दिक पांड्याने बोल्ड किया. बाबर ने 24 गेदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए. अब फखर जमान 14 और मोहम्मद रिजवान 01 पर नाबाद हैं. 

जानिए बारिश के कारण ओवर्स कटे तो क्या होगा रिवाइज्ड टारगेट

अगर बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी के ओवर्स कटते हैं तो उसे रिवाइज्ड टारगेट मिलेगा. अगर पाकिस्तान को सिर्फ 20 ओवर खेलने को मिलते हैं तो फिर टारगेट 200 रनों का होगा. वहीं अगर 22 ओवर मिले तो पाकिस्तान को 216, 24 ओवर में 230 और 26 ओवर में 244 रन बनाने होंगे. 

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here