IND vs PAK Live Score: कैंडी के आसमान में बादल, भारत के लिए आसान नहीं पाकिस्तान की चुनौती

0
3

<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर खेले जा रहे एशिया कप में आज भारत अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. पहले ही मुकाबले में भारत की टक्कर अपने सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के साथ है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह है. हालांकि कैंडी में जताई जा रही बारिश की आशंका भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कैंडी में आज बारिश होने की आशंका 91 फीसदी तक है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत ने हालांकि इस मैच के लिए कमर कस रखी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरने वाली है. श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया का बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है. अय्यर 6 महीने के अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि बुमराह ने एक साल के लंबे वक्त के बाद पिछले महीने ही कमबैक किया है. हालांकि केएल राहुल की इंजरी ने टीम इंडिया के सामने मिडिल ऑर्डर में समस्या खड़ी की है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो नेपाल के खिलाफ 238 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके उसने शानदार आगाज किया है. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम पहले से कहीं ज्यादा बैलेंस नज़र आ रही है. पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर भी मजबूत हुआ है. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करना टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान की प्लेइंग 11- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.</p>

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here