IND Vs PAK Match Has Been Called Off Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
2

Asia Cup 2023, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले. बहरहाल, पाकिस्तान की टीम 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. वहीं, अब भारतीय टीम के सामने नेपाल की चुनौती होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम नेपाल के हराने के बाद सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी. लेकिन क्या इसके बाद इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है?

क्या सुपर-4 राउंड में फिर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम?

दरअसल, इस टूर्नामेंट की 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल ग्रुप-ए का हिस्सा है. वहीं, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप बी में है. दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई करेगी. इसके बाद सुपर-4 राउंड में टीमें जोर आजमाईश करेंगी. बहरहाल, क्रिकेट फैंस को सुपर-4 राउंड में भारत-पाकिस्तान की भिड़त एक बार फिर देखने को मिल सकती है. इस सुपर-4 राउंड के बाद 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में क्या-क्या हुआ?

वहीं, भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रनों पर सिमट गई. लेकिन इसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 90 गेंदों पर 87 रन बनाए. इसके अलावा ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 81 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा हारिस राउफ और मोहम्मद नसीम को 3-3 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-पाक मैच, सुपर-4 में पहुंची पाकिस्तान टीम; भारत के लिए खड़ी हुई मुश्किल

ODI WC 2023: इस दिन होगा वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, सैमसन और तिलक वर्मा पर लिया जा सकता यह फैसला

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here