Shubman Gill Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर फोर मैचों का आगाज हो चुका है. इसका तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को कोलंबो में खेला जाना है. इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कैफ ने कहा कि गिल को बैटिंग के दौरान कई पहलुओं पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आउट होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
कैफ ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक कैफ ने कहा, ”गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ इंटेंट नहीं दिखाया. उन्होंने 19-20 (32) गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए. इसलिए उन्हें खुद के माइंडसेट पर काम करने की जरूरत है. जब गेंद पेस के साथ स्विंग होती है तो आपको तुरंत पोजीशन लेने की जरूरत होती है. गिल को इंडोर नेट्स में इसी पर काम करने की जरूरत है.”
भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया ने ऑलआउट होने तक 266 रन बनाए थे. इस दौरान शुभमन गिल ने 32 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए थे. उन्हें हारिस रउफ ने बोल्ड किया था. कैफ ने गिल के विकेट को लेकर चर्चा की. उनका मानना है कि शुभमन को नेट्स में अभी और पसीना बहाने की जरूरत है.
बता दें कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर फोर मैचों में जगह बनाई है. पहला सुपर फोर मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इसे पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता. दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेला जाएगा. इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को कोलंबो में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की चेतावनी, बोले- इस बार…