IND Vs SL, Asia Cup 2023 Final, Rohit Sharma Team Set Eyes To 8th Tittle, Changes In Playing 11 Expected

0
3

Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत की टक्कर मेजबान श्रीलंका के साथ होने जा रही है. यह 8वां मौका होगा जब भारत और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में भिड़ने वाले हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच हुए 7 फाइनल मुकाबलों में चार बार बाजी टीम इंडिया के नाम रही है, जबकि तीन बार श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका के पास हालांकि भारत को मात देकर इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है.

श्रीलंका की टीम ने इस बार सबको चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई है. हसरंगा जैसे स्टार ऑलराउंडर के चोटिल होने की वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीलंकाई टीम के लिए फाइनल का सफर मुश्किल होगा. लेकिन श्रीलंका ने युवा खिलाड़ियों के दम पर पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.

भारत के प्रदर्शन ने चौंकाया

भारत के लिए एशिया कप में प्रदर्शन मिला जुला रहा है. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला. इसके बाद टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ शानदार वापसी की. राउंड-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से करारी मात दी. श्रीलंका को भी भारत राउंड-4 मैच में आसानी से हराने में कामयाब रहा. राउंड-4 के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया पर प्रयोग करना भारी पड़ गया. भारत बेहद ही कड़े मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 6 रन से हार गया.

फाइनल में टीम इंडिया किसी भी तरह का प्रयोग एफोर्ड नहीं कर सकती है. इस मुकाबले के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी होना तय है. उपकप्तान हार्दिक पांड्या को भी फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में एंट्री मिलेगी. अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से बाहर रहेंगे. पिच का मिजाज देखते हुए टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here