IND Vs SL Asia Cup Final Anand Mahindra Reaction Viral After Fan Asks On Social Media To Gift SUV To Mohammed Siraj His Reaction Goes Viral

0
3

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी शानदार तेज गेंदबाजी से का दिल जीतने में कामयाब हुए. श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज सिराज की गेंदों को समझने में पूरी तरह से असफल रहे और इसके चलते पूरी टीम सिर्फ 50 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने इसके बाद यह खिताबी मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम करते हुए आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी को जीता. सिराज के इस प्रदर्शन की तारीफ सभी भारतीय क्रिकेट फैंस कर रहे हैं जिसमें एक नाम उद्योगपति आनंद महिंद्रा का भी शामिल है.

टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए सिराज की बेहतरीन बॉलिंग की तारीफ की और लिखा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे पहले अपने विरोधियों को लेकर अपने दिल को रोते हुए महसूस किया. ऐसा लगता है कि उनपर किसी सुपरनेचुरल शक्ति का प्रयोग किया गया. सिराज आप एक मार्वल एवेंजर हैं.

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद फैंस ने प्रतिक्रिया देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसी में एक फैन ने उनसे खास मांग करते हुए सिराज को SUV गाड़ी गिफ्ट करने की बात लिखी. इस ट्वीट पर उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए जो लिखा उससे सभी फैंस काफी खुश हो गए. आनंद महिंद्रा ने लिखा कि यह किया जा चुका है.

साल 2021 में थार की थी गिफ्ट

मोहम्मद सिराज को साल 2021 में आनंद महिंद्रा ने थार गाड़ी गिफ्ट की थी. एशिया कप 2023 में सिराज का नई और पुरानी दोनों गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. फाइनल मुकाबले से पहले वह टूर्नामेंट अधिक विकेट हासिल नहीं कर पाए था. हालांकि इस मैच में उनकी लय और रफ्तार ने फैंस का दिल जीत लिया. अब भारतीय वनडे इतिहास में मोहम्मद सिराज का यह गेंदबाजी प्रदर्शन किसी एक मैच में चौथा सर्वश्रेष्ठ है.

 

यह भी पढ़ें…

Shraddha Kapoor IND vs SL Final: तो क्या सिराज की घातक गेंदबाजी से परेशान हो गईं श्रद्धा कपूर? भारत की जीत के बाद पूछा सवाल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here