IND Vs SL Asia Cup Final Indian Team Skipper Rohit Sharma Handed The Asia Cup Trophy To Throwdown Specialist Raghu Raghavendraa And He Joins Celebration

0
2

India vs Sri Lanka, Asia Cup Final: एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात देने के साथ आठवीं बार यह खिताब जीतने में सफल रही. भारतीय टीम का इस मैच में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला और काफी जल्दी खत्म हो गया. कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अपने एक कदम से सभी का दिल जीत लिया. रोहित ने एशिया कप ट्रॉफी को हाथ में लेने के बाद जश्न के दौरान उसे टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु उर्फ राघवेंद्र को सौंप दी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी के साथ जश्न के दौरान रघु को इशारे से स्टेज पर बुला लिया. इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी को रघु के हाथों में थमाया और सभी खिलाड़ियों के साथ उन्होंने भी इस खिताबी जीत की खुशी मनाई. रघु सपोर्ट स्टाफ के ऐसे सदस्यों में शामिल हैं जो अपना काम अक्सर पर्दे के पीछे करते हुए नजर आते हैं.

टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के काफी अहम सदस्य हैं रघु

राघवेंद्र उर्फ रघु को लेकर बात की जाए तो वह एक थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं जो नेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गति के साथ गेंद को फेंकते ताकि बल्लेबाज इनका सामना करते हुए फास्ट बॉलर्स के खिलाफ खुद को तैयार कर सके. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में रघु की साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान एंट्री हुई थी. इसके बाद साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए उनको फिर से सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया और उस समय अब तक वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

रघु को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने का श्रेय सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को जाता है. जब रघु बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे तो उस समय सचिन और द्रविड़ को उन्होंने अभ्यास कराया था. इसके बाद इन दोनों की सिफारिश के चलते रघु को सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनाने का फैसला लिया गया.

 

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023 Final: खराब डेब्यू के बाद टीम से बाहर होने की कगार पर थे सिराज, पढ़ें कैसे मेहनत ने बदल दी किस्मत

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here