IND Vs SL Colombo’s Weather Is Clear And Sun Shining Before India Vs Sri Lanka Clash Asia Cup 2023 Latest Update

0
2

Colombo Weather Latest Update: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में 12 सितंबर, मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच ये भिड़ंत आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी. इस मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है. पहले कहा जा रहा था कि कोलंबो में बारिश मैच में दखल दे सकती है. लेकिन अब, मुकाबले से पहले वहां अच्छी धूप खिली है. 

अच्छी धूप खिलना फैंस के लिए बड़ी राहत है. ऐसे में प्रशंसक भारतीय टीम के एक और मुकाबले का आनंद ले पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल तो कोलंबो का मौसम बिल्कुल साफ है और आसमान भी एकदम क्लियर है. मौसम को देखते हुए बारिश के आसार बेहद कम लग रहे हैं. बारिश ने अब तक एशिया कप में भारत के सभी मैचों में खलल डाला है. ऐसे में फैंस श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पूरे मुकाबले का आनंद लेना चाहेंगे. हालांकि पहले 80 से 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया गया था. 

भारत के पीछे पड़ी है बरिश 

एशिया कप में टीम इंडिया अब तक तीन मैच खेल चुकी है, जिसमे दो ग्रुप स्टेज में और एक सुपर-4 में खेला गया. भारत के तीनों ही मैचों में बारिश ने फैंस का मज़ा खराब किया है. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसके बाद नेपाल के खिलाफ ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में भी बारिश ने परेशान किया था, जिसके कराण DLS मैथड का सहारा लेना पड़ा था. फिर सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बारिश के चलते रिजर्व डे का इस्तेमाल करना पड़ा. 

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा. 

एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड 

दासुन शनाका (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलागे, महेश थेकशाना, कासुन रजिता, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा. 

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: पाकिस्तान को हराकर फाइनल के करीब टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ करना होगा ये काम

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here