IND Vs SL Final What Will Happen If Ind Vs Sl Match Is Not Played Today Due To Rain There Is A Reserve Day For Final Or Not

0
4

India vs Sri Lanka Final 2023 Reserve Day: 2023 एशिया कप में आज श्रीलंका और भारत की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है. खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, बारिश की वजह से अभी तक मैच शुरू नहीं हो सका है. जानिए अगर आज बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो क्या होगा. 

इस पूरे एशिया कप में बारिश मैच में खलल डालती रही है. कुछ मैच बारिश की वजह से रद्द भी हुए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर आज यानी 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा. सभी जानना चाह रहे हैं कि क्या भारत-पाक मैच की तरह फाइनल में रिजर्व डे है या नहीं. 

फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 एशिया कप के फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में अगर आज श्रीलंका और भारत के बीच मैच नहीं हो पाता है तो यह खिताबी मुकाबला कल यानी 18 सितंबर को खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच की तरह फाइनल मुकाबले के लिए भी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे रखा है. 

18 सितंबर को नहीं हुआ मैच तो कौन बनेगा चैंपियन 

भले ही एशिया कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन अगर कल यानी 18 सितंबर को भी बारिश रकी वजह से मैच नहीं हुआ तो कौन चैंपियन बनेगा. बता दें कि ऐसी स्थिति में भारत और श्रीलंका दोनों ट्रॉफी शेयर करेंगे. यानी दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. 

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here