India Australia ODI Series Squad Rohit Sharma Virat Kohli And Hardik Pandya Will Rest From 1st Two ODI’s Against Aus World Cup 2023

0
2

India Australia Series Squad: भारतीय टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए मेन्स भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सीरीज़ के शुरुआती दो वनडे के लिए भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले दो मुकाबले में केएल राहुल भारत की कमान संभालेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा उनके डिप्टी का किरदार अदा करेंगे. वहीं टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को पहले दो वनडे से आराम दिया गया है. 

हालांकि तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापस हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा ही भारत की कमान संभालेंगे. वहीं नियमित रूप से टीम के उपकप्तान बनने वाले हार्दिक पांड्या भी शुरुआती दो वनडे में नहीं दिखाई देंगे. हार्दिक की भी तीसरे वनडे से वापसी होगी. स्पिनर कुलदीप यादव भी रेस्ट के बाद तीसरे वनडे से टीम इंडिया में लौटेंगे. तीसरे वनडे के लिए उसी स्क्वाड को रखा गया है, जो विश्व कप 2023 के लिए अनाउंस किया गया था. इसके अलावा स्टार स्पिनर अश्विन को तीनों ही वनडे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. 

अक्षर पटेल की चोट ने बढ़ाई चिंता 

एशिया कप में चोटिल होने वाले अक्षर पटेल को शुरुआती दो वनडे के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह वाशिंटन सुंदर को मौका मिला है. हालांकि तीसरे मैच में अक्षर को टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उनके साथ वाशिंगटन सुंदर को भी तीसरे वनडे के लिए रखा गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे के लिए भारत का स्क्वाड 

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी पर नहीं है कोई सवाल, लेकिन 15 दिन बाद शुरू होगा असली इम्तिहान

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here