India Auto Sales Fada Sales Data November 2022 Fada Sales Report News In Hindi – Auto Sales: मंदी छू मंतर! नवंबर में वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड 26 प्रतिशत बढ़ी, शादी के सीजन में खिला बाजार

भारतीय ऑटो उद्योग ने नवंबर के महीने में अपने इतिहास में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। 2021 में इसी अवधि की तुलना में नवंबर में भारत की वाहन खुदरा बिक्री में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। Federation of Automobile Dealers Associations (FADA), फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी ग्रेट इंडियन वेडिंग सीजन (14 नवंबर से 14 दिसंबर तक) के कारण हुई है। खबरों के मुताबिक जिसमें अब तक लगभग 32 लाख शादियां हो चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने देश में साढ़े 18 लाख दोपहिया वाहन बिके हैं।
सभी श्रेणियों दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों में क्रमशः 24 प्रतिशत, 80 प्रतिशत, 21 प्रतिशत, 57 प्रतिशत और 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बिक्री सकारात्मक दर्ज की गई।
2019 में कोविड से पहले के महीनों की तुलना में भी, लगातार दूसरे महीने कुल खुदरा बिक्री 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुई। कोविड से पहले की समय की तुलना में दोपहिया वाहनों को छोड़कर, जिसमें 0.9 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, अन्य सभी श्रेणियों जैसे तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों में क्रमशः 4 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 61 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
एक महीने में बिके 18,47,708 टू-व्हीलर
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में कुल 23 लाख 80 हजार 465 वाहन बिके। इनमें दोपहिया वाहनों की संख्या 18,47,708 है। यह बताता है कि ग्रामीण इलाकों में मांग में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है। एक साल पहले नवंबर 2021 में कुल 18,93,647 गाड़ियां बिकी थीं। इनमें टू-व्हीलर की संख्या 14,94,797 थी।
सिंघानिया ने कहा कि जिस श्रेणी में कोविड के दौरान कम मांग देखी गई थी, वह अब सकारात्मक भावनाओं और मन से लॉकडाउन के डर निकल जाने के कारण सबसे ज्यादा बढ़ने वाली श्रेणी के रूप में उभरी है।