IND vs BAN Football Match: भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियन गेम्स में बांग्लादेश को हरा दिया. इस तरह सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में पहली जीत मिली है. इससे पहले चीन के खिलाफ मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया. भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में गोल किया. इस गोल की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही.
इस मैच का एकमात्र गोल भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया.
अपडेट जारी है…