India Canada Relations Justin Trudeau Said India Needs To Take Issue With Seriousness Of Hardeep Singh Nijjar Murder Case

0
2

India-Canada Relations: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में विवाद बढ़ गया है. कनाडा (Canada) की तरफ से एक्शन के बाद भारत ने भी ‘जैसे को तैसा’ जवाब दिया.

इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार (19 सितंबर) को कहा कि हम हिंदुस्तान को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, लेकिन ओटावा (कनाडा की राजधानी) चाहता है कि नई दिल्ली इस मुद्दे को ठीक से संभाले. 

जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
रॉयटर्स के मुताबिक ट्रूडो ने कहा, ”भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है. हम ऐसा ही कर रहे हैं. हम उकसा नहीं रहे या इसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.” ट्रूडो ने निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंध का दावा किया है.

दरअसल आरोप लगाने के साथ ही कनाडा ने कार्रवाई के तौर पर भारत के वरिष्ठ राजनयिक को देश निकाल दिया. इसके कुछ घंटे बाद भारत ने भी एक्शन लिया और कनाडा के राजनयिक को निष्कासिक कर दिया.  

भारत ने क्या कहा?
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में सूचित किया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह कदम ‘‘हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता’’ को लेकर हिंदुस्तान की बढ़ती चिंता को दर्शाता है. 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here