India Carries Out Successful Training Launch Of Intermediate Range Ballistic Missile Agni-3 – Agni-3: भारत ने किया परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफल ट्रेनिंग लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

अग्नि 3
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -3 का बुधवार को सफल ट्रेनिंग लांच किया गया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह सफल परीक्षण सामरिक बल कमांड के तत्वावधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च के अंतर्गत किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, लॉन्च एक पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था और सिस्टम के सभी परिचालन मापदंडों को मान्य किया गया था।
बेहद खास है ये मिसाइल
गौरतलब है कि अग्नि-3 परमाणु क्षमता युक्त स्वदेशी मिसाइल है। यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूरी तक सटीक निशाना भेदने की क्षमता रखती है। इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आता है। इस मिसाइल की साइज भी बहुत ज्यादा है। इसकी लंबाई 17 मीटर और व्यास 2 मीटर है। जो एक सेकेंड में पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। 50 टन वजन वाली मिसाइल में दो चरणों वाला इंजन लगा है जो ठोस ईंधन से चलता है। यह मिसाइल अपने साथ 1.5 टन का हथियार ले जाने में सक्षम है।