India Close To Final Ticket In Asia Cup 2023, Need To Beat Sri Lanka Today

0
3

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रन से करारी मात देकर फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान के बाद अब मंगलवार को टीम इंडिया की टक्कर श्रीलंका से होने जा रही है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी. हालांकि मैच गंवाने की स्थिति में भी भारत के पास फाइनल में पहुंचने का विकल्प खुला रहेगा.

राउंड-4 का मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि इंडिया के लिए चुनौती आसान नहीं है क्योंकि 18 घंटे के अंतराल में ही भारतीय खिलाड़ी दोबारा मैदान पर उतरने वाले हैं. वहीं श्रीलंका की टीम दो दिन के ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका ने भी बांग्लादेश को हराया है और वह फाइनल की रेस में बनी हुई है.

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा श्रीलंका पर भारी नज़र आता है. पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में भारत ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया. भारत ने पाकिस्तान के सामने 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को महज 128 रन पर ही समेट कर रख दिया. भारत इस मैच को 228 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहा और उसका नेट रन रेट भी काफी ऊंचा हो गया.

श्रीलंका के लिए भी मुश्किल नहीं राह

श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाने की स्थिति में भी भारत बेहतर नेट रन रेट की वजह से फाइनल का दावेदार बना रहेगा. भारत 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से फाइनल का टिकट हासिल कर सकता है. बांग्लादेश को मात देना भारत के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है. टूर्नामेंट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

वहीं श्रीलंका अगर आज का मुकाबला हार जाता है तो फाइनल की राह उसके लिए थोड़ी मुश्किल हो जाएगी. श्रीलंका हालांकि पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर सकती है.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here