India Ireland Dublin Weather Report Live IND Vs IRE 2nd T20I 2023 Latest Sports News

0
4

IND vs IRE Forecast: रविवार को भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें द विलेज डबलिन में आमने-सामने होगी. लेकिन क्या दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश फिर विलेन बनेगी? दरअसल, भारत-आयरलैंड पहले टी20 मुकाबले के दौरान बारिश हुई थी. इस कारण मैच पूरा नहीं खेला जा सका. हालांकि, जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम डकवर्थ लुईश नियम से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 2 रनों से हराया.

रविवार को डबलिन में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

लेकिन क्या दूसरे मुकाबले में फिर बारिश होगी? रविवार के दिन डबलिन में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है… मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को डबलिन में खिली धूप रहेगी. वहीं, इस दौरान मौसम का मिजाज बेहतर रहेगा. यानि, रविवार को डबलिन में बारिश के आसार बेहद कम है. मौसम विभाग की मानें तो मैच के दौरान डबलिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही आसमान साफ रहेंगे.

क्या रविवार को डबलिन में तेज हवाएं चलेंगी?

इसके अलावा रविवार के दिन डबलिन में ह्यूमिडिटी 70 फीसदी के आसपास रहेगी. साथ ही तकरीबन 26 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड से हवाएं चलेंगी. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 2 रनों से हराया. इस मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 139 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम के सामने मुकाबला जीतने के लिए 140 रनों का लक्ष्य था. भारतीय टीम 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना चुकी थी, जिसके बाद बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका. बहरहाल, भारतीय टीम को डकवर्थ लुईश नियम के तहत विनर माना गया.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में नहीं मिलेगी जगह? 21 अगस्त को BCCI करेगी टीम इंडिया का एलान

U20 World Wrestling: रेसलर अंतिम पंघाल का गोल्ड जीतने के बाद पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here