India Pakistan Weather Forecast IND Vs PAK Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
7

IND vs PAK Weather Forecast: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होगा. दोनों टीमें पालेकेल्ले स्टेडियम में आमने-सामने होगी, लेकिन क्या भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बारिश का असर होगा? दरअसल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैंडी में 90 फीसदी संभावना है कि बारिश होगी. इसके अलााव तेज बिजली गरजने की आशंका जताई गई है.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन होगी बारिश?

कैंडी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन बिजली गरजने के साथ ही बारिश हो सकती है. वेदर.कॉम के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन 90 फीसदी बारिश के चांसेस हैं. वहीं, इसके अलावा इस दिन कैंडी का मौसम 28 डिग्री सेल्सियस तामपान रहेगा. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. क्रिकेट फैंस को बारत-पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.

2 सितंबर को कैंडी में खेला जाना है मुकाबला…

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाना है. यह भारतीय टीम का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला होगा. वहीं, पाकिस्तानी टीम का दूसरा मुकाबला होगा. एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने है. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. भारत के अलावा ग्रुप-ए में पाकिस्तान और नेपाल है. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. ग्रुप मैच के बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें अगले राउंड यानि सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहीं, इसके बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के अलावा नेपाल के साथ खेलेगी.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के मैच में फैंस की दिलचस्पी नहीं! स्टेडियम में खाली पड़ी हैं कुर्सियां; सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Asia Cup 2023: अजीबोगरीब अंदाज में रन आउट हुए मोहम्मद रिजवान, सोशल मीडिया फैंस ने उड़ाया मजाक

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here