India Squad For ICC ODI World Cup 2023 Five Big Misses In Indian World Cup Team From Ravichandran Ashwin To Sanju Samson And Yuzvendra Chahal

0
2

India ODI World Cup Squad: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान 5 सितंबर को हो गया. मेगा इवेंट के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में लगभग सभी खिलाड़ियों के नाम पहले से ही तय थे. इसके बावजूद कुछ ऐसे भी प्लेयर्स थे जिनको शामिल किए जाने की चर्चा की जा रही थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली. इन सभी खिलाड़ियों के नाम सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी तेजी से ट्रेंड करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की रेस में शामिल थे, लेकिन सफल नहीं हो सके.

1 – संजू सैमसन

वर्ल्ड कप टीम के चयन से पहले जिस एक खिलाड़ी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली तो वह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं. वनडे में 50 से अधिक के औसत से रन बनाने सैमसन को जगह ना मिलना उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके पीछे की बड़ी वजह लोकेश राहुल की वापसी के साथ ईशान किशन का मौजूदा शानदार फॉर्म माना जा रहा है.

2 – युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के मैच विनिंग लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को साल 2023 में अब तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला. इससे साफ माना जा सकता है कि वह वर्ल्ड कप टीम की योजना से पहले ही बाहर कर दिए गए थे. कुलदीप यादव के बेहतरीन फॉर्म ने भी उनके लिए टीम में जगह बनाने का राह को मुश्किल कर दिया था.

3 – प्रसिद्ध कृष्णा

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में पूरी तरह फिट होकर वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित जरूर किया. इसके बाद उन्हें एशिया कप टीम में भी जगह दी गई. हालांकि पहले से बुमराह, शमी और सिराज के मौजूद होने से कृष्णा को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया.

4 – अर्शदीप सिंह

भारत की वर्ल्ड कप टीम को देखा जाए तो उसमें एक भी बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं है. टीम इंडिया के पास इस समय लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह का विकल्प मौजूद है, लेकिन मुख्य तेज गेंदबाजों की वापसी के साथ उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. अर्शदीप को यदि वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा तो इसका लाभ टीम इंडिया को मिल सकता था.

5 – रविचंद्रन अश्विन

साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके रविचंद्रन अश्विन भारतीय पिचों पर काफी अहम गेंदबाज टीम के लिए साबित हो सकते थे. लगभग 1 महीने से अधिक समय तक चलने वाले वर्ल्ड कप में पिचों में धीमापन भी देखने को मिलेगा जिसमें अश्विन काफी कारगर गेंदबाज साबित हो सकते थे.

 

यह भी पढ़ें…

SL vs AFG: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला मैच देखने पहुंचे लाहौर, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here