India Squad For ICC ODI World Cup 2023 Suryakumar Yadav Got Place In Indian Cricket Team After Bad Performance In ODI

0
1

Suryakumar Yadav, India’s World Cup Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए स्क्वाड की घोषणा की. टीम में सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया है. वनडे में लगातार फ्लॉप होने वाले सूर्या को एक बार फिर मौका दिया गया. सूर्या के वनडे आंकड़े काफी खराब हैं. 

सूर्या वनडे में महज़ 24.33 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सूर्या ने अब तक 26 वनडे खेले हैं, जिसमें वे सिर्फ 511 रन ही बना सके हैं. वनडे की 24 पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके सूर्यकुमार यादव ने अब तक सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि वनडे में टी20 इंटरनेशनल मे सूर्या के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं, जिसके चलते उन पर भरोसा जताया गया है. 

टी20 आंकड़ो से जताया भरोसा 

सूर्या के टी20 आंकड़ों के चलते निचले क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया है. सूर्या काफी आक्रामक बल्लेबाज़ हैं. ऐसे में नंबर 3 से लेकर 6 तक सूर्या टीम के लिए जल्दी रन बना सकते हैं. निचले क्रम में सूर्या टीम के लिए अहम रन जोड़ सकते हैं. वे टीम में बतौर फिनिशर भी खेल सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या को विश्व कप में कितने मौके मिलते हैं और वो उसमें कैसा परफॉर्म करते हैं. 

सूर्या अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 26 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में सूर्या ने 24.33 की औसत से 511 रन जोड़े हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 46.02 की औसत एवं 172.70 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 1841 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. 

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

 

ये भी पढ़ें…

ODI World Cup India Squad: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, पढ़ें किसे-किसे मिली जगह

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here