India Vs Ireland Ravi Bishnoi Said Everyone Was Waiting For Jasprit Bumrah 1st T20

0
4

Ravi Bishnoi India vs Ireland: भारत ने आयरलैंड को टी20 मैच में 2 रनों से हरा दिया. रवि बिश्नोई को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. बिश्नोई ने इस मुकाबले में 2 विकेट झटके. उन्होंने मैच के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. बिश्नोई ने कहा कि हर किसी को बुमराह की वापसी का इंतजार था. बिश्नोई का कहना है कि उनकी गेंदबाजी को पूरा विश्व पसंद करता है. उनका बॉलिंग स्टाइल अलग है.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बिश्नोई ने कहा, ”वे जिस तरह के गेंदबाज हैं, पूरा विश्व उनकी गेंदबाजी को पसंद करता है. उनका लंबे वक्त के बाद वापसी के लिए पहला मैच था. उनकी पहली गेंद काम नहीं कर सकी, लेकिन बाकी पांचों गेंदे कमाल की थीं. हर किसी को बुमराह के इस अवतार का इंतजार था. उनकी बॉलिग का सभी इंतजार कर रहे थे.”

बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 मैचों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. रवि बिश्नोई ने किफायती बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा को भी 2 विकेट मिले. उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन दिए. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 35 रन देकर एक विकेट लिया. भारत ने इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 2 रनों से जीत दर्ज की. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा. 

स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की बात करें तो उन्हें इंटरनेशनल मैचों में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. बिश्नोई ने 12 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. बिश्नोई ने भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेला है. इसमें एक विकेट लिया है. उन्होंने आईपीएल के 52 मैचों में 53 विकेट झटके है. इस दौरान 24 रन देकर 3 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें : IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, बताया बॉलिंग में क्या रहा सबसे खास

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here