India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Top 5 Game Changer Player Virat Kohli To Babar Azam

0
2

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीम साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप 50 ओवर क्रिकेट में पहली बार एक-दूसरे के सामने होंगी. पाकिस्तान टीम जहां नेपाल के खिलाफ 200 से अधिक रनों की जीत दर्ज करने के साथ इस मैच में खेलने उतरेगी. वहीं भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. ऐसे में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

1 – विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में किसी एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है तो वह विराट कोहली हैं. अब तक कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस साल भी कोहली काफी अच्छे फॉर्म में दिखे हैं और 50 से अधिक औसत के साथ उन्होंने रन बनाए हैं. कोहली के लिए भी यह मैच काफी अहम साबित होगा और वह टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे.

2 – बाबर आजम

नेपाल के खिलाफ मुकाबले में शानदार 151 रनों की पारी खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताए जा रहे हैं. बाबर ने पिछले कुछ सालों में वनडे में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और इसी कारण वह पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ दबाव भरे मैच में बाबर का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है.

3 – रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से एक्टिव खिलाड़ियों में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है. रोहित ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैचों में 51.42 के औसत से 720 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 2 शतकीय पारियां देखने को मिली है.

4 – शाहीन अफरीदी

पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले शाहीन अफरीदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बताए जा रहे हैं. शाहीन का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार देखने को मिला है. नेपाल के खिलाफ मुकाबले में शाहीन ने नई गेंद के साथ 2 विकेट पारी के पहले ही ओवर में हासिल कर लिए थे.

5 – जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर इस मुकाबले में सभी की नजरें रहने वाली हैं. वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की फिटनेस के साथ उनका फॉर्म भी टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं यह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. अब तक बुमराह ने अपने वनडे करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों में 48.75 के औसत से सिर्फ 4 विकेट लेने में कामयाब हो सके हैं.

 

यह भी पढ़ें…

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में जड़े 6,6,6, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here