India Vs Pakistan Head-to-head In Asia Cup Leading Run Scorer Top Wicket-taker Other Details

0
2

IND vs PAK Head To Head, Stats & Records: शनिवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना पालेकेल्ले में होगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं? साथ ही हम जानेंगे कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के हेड टू हेड रिकार्ड क्या है?

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी…

आंकड़े बताते हैं कि अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे फॉर्मेट में 132 बार आमने-सामने हुई है. पाकिस्तान ने 73 मैचों में भारतीय टीम को हराया है. जबकि 55 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. इसके अलावा 4 मुकाबले ऐसे रहे हैं कि जिसका परिणाम नहीं निकल सका. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर…

वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 69 मैचों की 67 पारियों में 2526 रन बनाए हैं. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर की एवरेज 40.09 रही है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 5 शतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 16 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन इंजमाम उल हक ने बनाए हैं. भारत के खिलाफ इंजमाम उल हक ने 64 वनडे मैचों में 2403 रन बनाए.

भारत-पाकिस्तान मैच में वसीम अकरम और अनिल कुंबले का दबदबा…

वहीं, भारत-पाकिस्तान वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में वसीम अकरम टॉप पर हैं. भारत के खिलाफ वसीम अकरम ने 60 विकेट झटके. जबकि इस फेहरिस्त में अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 54 विकेट दर्ज है.

ये भी पढ़ें-

India vs Pakistan: बारिश बनी विलेन तो इतने ओवर का खेल जरूरी, तभी लगेगा डकवर्थ लुईस नियम; जानें रद्द हुआ मैच तो क्या होगा

IND vs PAK, Asia Cup 2023: महामुकाबले से पहले साथ प्रैक्टिस करगें भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानिए वजह

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here