India vs Pakistan Score Live Updates Asia Cup 2023 IND vs PAK Cricket Match Kandy Weather Rain News

0
1

India vs Pakistan Weather Forecast: 2023 एशिया कप में कल यानी शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. दरअसल, मैच के दिन कैंडी के मौसम रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के दक्षिणी हिस्सा में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार कैंडी में 2 सितंबर को 70 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है. वहीं पूरे मैच के दौरान काले बादल छाए रहने की संभावना है. 

भारत-पाक मैच में बारिश बन सकती है विलेन

फैंस के लिए बुरी खबर है. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल सकता है. दरअसल, बालागोला तूफान शनिवार को भारी बारिश लेकर आने वाला है. ऐसे में भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. वेदर रिपोर्ट की मानें तो मैच के शुरू होने से पहले कैंडी में 68 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं मैच के दौरान पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी. 

जानिए बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा

बारिश की वजह से अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं भारतीय टीम को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो जाएगा. पाक के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद अगर टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ हार जाती है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी.  

पल्लेकेले में खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला 

जिस मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच खेला गया था, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होगी. पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो बीच के ओवरों में गेंद टर्न भी होती है और स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं. भारत और पाक के बीच हमें एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here