India Vs Pakistan Super 4 Match Colombo Doubtful Heavy Rain Asia Cup 2023

0
2

Asia Cup 2023 India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. अब भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाना है. सुपर फोर के तीसरे मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है. यह मैच कोलंबो में खेला जाना है. लेकिन कोलंबो में हो रही भारी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच में भी बारिश की वजह से दिक्कत हुई थी.

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को कोलंबो में मैच खेला जाना है. लेकिन भारी बारिश की वजह से पिच और मैदान की तैयारी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ग्राउंड स्टाफ इसको लेकर काफी दिक्कत का सामना कर रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी बारिश की वजह से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से इस मैच पर फिलहाल संकट के बादल छाए हैं. भारत-पाकिस्तान का पिछला मैच पल्लेकल में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका.

एशिया कप 2023 पूरी तरह बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश की वजह से मैचों के मैदान बदले जाने थे. लेकिन इसको लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जाने वाला मैच हम्बनटोटा में खेला जा सकता है. लेकिन फिलहाल इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पीसीबी ने एसीसी से की मुआवजे मांग, बारिश से रद्द हुए मैचों से हुआ घाटा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here