Indian Cricket Team Coach Rahul Dravid On Ravi Ashwin IND Vs AUS Latest Sports News

0
8

Rahul Dravid On Ravi Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवि अश्विन की वापसी हुई है. दरअसल, भारतीय वनडे टीम में तकरीबन 18 महीने बाद रवि अश्विन लौटे हैं. पिछले दिनों एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने रवि अश्विन पर दांव खेला है.

राहुल द्रविड़ ने रवि अश्विन के लिए क्या कहा?

बहरहाल, अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने रवि अश्विन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि रवि अश्विन का अनुभव शानदार है. इस ऑफ स्पिनर का अनुभव हमारे लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. उन्होंने कहा कि वह शानदार गेंदबाज के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. भारतीय कोच ने कहा कि रवि अश्विन नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकल्प हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रवि अश्विन हमेशा हमारी रणनीति का हिस्सा थे.

तो क्या वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे रवि अश्विन?

दरअसल, पिछले लंबे वक्त से रवि अश्विन भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. बहरहाल, अब इस दिग्गज गेंदबाज ने तकरीबन 18 महीने बाद वापसी की है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर रवि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे खुल सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए रवि अश्विन पर दांव खेल सकती हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS, 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कब, कहां और कैसे देख सकते फ्री, जानें सभी जानकारी

IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें! बतौर कप्तान बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं केएल राहुल, आंकड़े कर रहे तस्दीक

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here