Indian Team Preparation Have Affected Due To Heavy Rains In Colombo Asia Cup 2023 Super Fours

0
3

Heavy Rains In Colombo Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद अब सुपर-4 मैचों का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम को इस सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना है. इस मैच में भी बारिश का साया होने से इसके रद्द का होने का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है, ऐसे में इसका असर पल्लेकेले से कोलंबो पहुंची भारतीय टीम की तैयारियों पर भी देखने को मिला.

टीम इंडिया ने अपने दोनों ही ग्रुप मुकाबले कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से एक पारी के बाद रद्द हो गया था. वहीं नेपाल के खिलाफ मैच में परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार हासिल किया गया था. अब कोलंबो में भी बारिश एक बड़ी दिक्कत टीम इंडिया के बन सकती है.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया इस मैच को लेकर अपनी तैयारी पुख्ता रखना चाहती है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश की वजह से प्लेयर्स प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहे हैं.

9 सितंबर के बाद मौसम में सुधार की उम्मीद

श्रीलंकाई मौसम विज्ञान के निदेशक ने पीटीआई टीवी को दिए अपने एक बयान में जानकारी दी है कि 9 सितंबर के बाद कोलंबो के मौसम में सुधार देखने को मिलेगा धूप और बादल छाए रहेंगे लेकिन बहुत कम बारिश होगी. कोलंबो में ही एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी 17 सितंबर को खेला जाना है और उसमें वहां के मौसम विभाग ने किसी तरह के बारिश होने की उम्मीद नहीं जताई है.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए बेचेगा 4 लाख टिकट, इस दिन मिलेगा खरीदने का मौका

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here